गणित प्रतिष्ठा के दर्जनों छात्रों को मैकेनिक विषय में शून्य अंक

देवघर: देवघर कॉलेज में स्नातक खंड तीन (शैक्षणिक सत्र 2012) के गणित प्रतिष्ठा के करीब 50 छात्रों ने परीक्षा दी थी. लेकिन, सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा जारी परीक्षा अंक पत्र में दर्जनों छात्रों को सातवां पत्र मैकेनिंग में शून्य अंक दे दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैये से छात्र हतप्रभ हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 9:37 AM

देवघर: देवघर कॉलेज में स्नातक खंड तीन (शैक्षणिक सत्र 2012) के गणित प्रतिष्ठा के करीब 50 छात्रों ने परीक्षा दी थी. लेकिन, सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा जारी परीक्षा अंक पत्र में दर्जनों छात्रों को सातवां पत्र मैकेनिंग में शून्य अंक दे दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैये से छात्र हतप्रभ हैं. फाइनल परीक्षा परिणाम को लेकर भविष्य की चिंता भी सताने लगी है. पीड़ित छात्र नीतीश कुमार झा, रवि चंद्र व रोहित कुमार मंडल ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए कॉलेज में आवेदन दिया.

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से पांच बार भेंट भी किया. हर बार समस्या समाधान के लिए दो-चार दिनों का आश्वासन देते हैं. लेकिन, अबतक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. पीड़ित छात्रों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होता है तो विवश होकर न्यायालय के शरण में जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version