दो साल से अंधेरे में भीखमपुर गांव
जामा : जामा प्रखंड का भीखमपुर गांव दो साल से ढिबरी जलाकर रात काट रहा है. ऐसा नहीं है कि गांव में कभी बिजली आयी ही नहीं. गांव में 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. जिसका क्वायल दो साल पूर्व चोरी हो गया. जिसके बाद से गांव अंधेरे की जद में आ गया. इस […]
जामा : जामा प्रखंड का भीखमपुर गांव दो साल से ढिबरी जलाकर रात काट रहा है. ऐसा नहीं है कि गांव में कभी बिजली आयी ही नहीं. गांव में 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. जिसका क्वायल दो साल पूर्व चोरी हो गया. जिसके बाद से गांव अंधेरे की जद में आ गया. इस गांव में करीब 50 घर है. ग्रामीणों ने नये ट्रांसफॉर्मर के लिए जन प्रतिनिधियों को भी आवेदन दिया. लेकिन वहां से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
ग्रामीणों ने कहा कि वोट लेने के लिए जनप्रतिनिधि गांव आते हैं. लेकिन जब गांव में कोई जन समस्या होती है तो शिकायत के बाद भी कोई देखने-सुनने नहीं आता. ग्रामीणों ने प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से मांग की है कि गांव में जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली बहाल किया जाय. इस मौके पर विनय मरांडी, एमानुएल मुर्मू, दिनेश हांसदा, फिलप्सि सोरेन, सरोज सोरेन, प्रभुधन मुर्मू, रमेश मुर्मू, विजय मुर्मू, नीरज सोरेन, रवि प्रकाश बास्की, संजय मुर्मू, गणेश बास्की, राकेश बास्की, रीतारानी किस्कू, धनमुनी मरांडी, माधुरी हांसदा, सूरजमुनी किस्कू, चूड़की मरांडी, अजय हेंब्रम, जॉन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.