15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पहली सोमवारी आज, प्रशासन अलर्ट

देवघर : सावन की पहली सोमवारी के लिए देवघर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयार कर ली है. सोमवारी की भीड़ को देखते हुए सभी होल्डिंग प्वाइंट, मेला क्षेत्र के लिए बने 20 अस्थायी थाना, एक्सेस कार्ड काउंटर, तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े […]

देवघर : सावन की पहली सोमवारी के लिए देवघर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयार कर ली है. सोमवारी की भीड़ को देखते हुए सभी होल्डिंग प्वाइंट, मेला क्षेत्र के लिए बने 20 अस्थायी थाना, एक्सेस कार्ड काउंटर, तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सुव्यवस्थित तरीके से सुलभ जलार्पण करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सीआरपीएफ, रैफ, एनडीआरएफ, एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधी दस्ता, जैप, आइआरबी सहित जिला बल के जवानों को देर रात से ही मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया.
देर रात से ही होल्डिंग प्वाइंट पर भीड़ को रोका जायेगा: बाबा मंदिर और रूट लाइनिंग की भीड़ का आकलन करने के बाद यदि भीड़ अपेक्षाकृत अधिक आयेगी तो देर रात से ही कांवरिया पथ पर ही कांवर लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को होल्डिंग प्वाइंट पर रोका जायेगा. उन्हें प्रचार-प्रसार के जरिए बाबा मंदिर में भीड़ की स्थिति की जानकारी दी जायेगी ताकि लोग समझें और रूक जायें. भीड़ का दवाब घटने के बाद वे बाबाधाम पहुंचें ताकि उनका सुलभ जलार्पण हो सके.
बंद रहेगा शीघ्र दर्शनम, नहीं मिलेगी डाक बम को सुविधा : सोमवार को पूर्व निर्धारित निर्णय के अनुसार अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर शीघ्र दर्शनम की सुविधा नहीं मिलेगी. लोगों को आम भक्तों की तरह कतारबद्ध होकर जलार्पण करना होगा. वहीं. सोमवार को डाक बम को भी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जायेगी. इसलिए प्रशासन ने अपील की है कि सोमवार को डाक बम न आयें. क्योंकि कई घंटों से कतार में लगे कांवरियों को परेशानी होती है.
सभी को प्रवेश कार्ड लेना अनिवार्य
दुम्मा में प्रवेश करते ही कांवरियों को वहां लगे एक्सेस काउंटर से प्रवेश कार्ड लेना अनिवार्य होगा. जो लोग वाहन से देवघर आ रहे हैं उनके लिए बीएड कॉलेज, चलंत वाहन आदि से प्रवेश कार्ड ले सकेंगे. बिना प्रवेश कार्ड के कतार में लग तो जायेंगे लेकिन नेहरू पार्क पहुंचने के बाद उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. बिना कार्ड के कोई भी नेहरू पार्क के अंदर प्रवेश नहीं कर पायेंगे.
सूचना केंद्र को भी किया गया अलर्ट
जिला प्रशासन ने सभी 29 सूचना केंद्रों को अलर्ट पर रखा है. निर्देश दिया गया है कि देर रात से ही कांवरियों को सूचना संप्रेषण के जरिये जानकारी दें कि कैसे उन्हें कतार में लगना है. बाबा मंदिर व रूट लाइन में भीड़ की क्या स्थिति है. सही समय पर सूचना संप्रेषण कर भीड़ को नियंत्रित करने में भूमिका निभायें.
अधिकारियों को समन्वय बनाये रखने का निर्देश
डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक दूसरे के बीच समन्वय बनाये रखें. सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. किसी भी प्वाइंट पर कोई कमी लगे तो तुरंत बैकअप दें. मुस्तैदी के साथ रूट लाइन का संचालन करें ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और वे सुलभ तरीके से जलार्पण कर सकें. किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें.
ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवायें
डीसी-एसपी ने कहा कि ट्रैफिक थाने कड़ाई से यातायात नियमों का अनुपालन करवायें. शहर में जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए. अवैध बस व टेंपो पड़ाव आदि को चिन्हित कर कार्रवाई करें. जो रूट जिस वाहन के लिए निर्धारित किया गया है. जहां-जहां बस व टेंपों पड़ाव बनाये गये हैं, सभी उसका पालन करें वरना कड़ी कार्रवाई करें. इसके अलावा सभी अस्थायी अस्पताल, सदर अस्पताल के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें