रामरतन बक्शी रोड के बार के समीप हंगामा मामले में कार्रवाई की तैयारी
देवघर: रामरतन बक्शी रोड में रविवार रात में हुए हंगामा व रोड़ेबाजी मामले में नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. हालांकि अब तक मामले में मुहल्ले के लोगों द्वारा कोई शिकायत थाना में नहीं दी गयी है. उधर शराब के रिटेल ऑन शॉप के सेल्समेन अनिल कुमार द्वारा थाने में अज्ञात […]
देवघर: रामरतन बक्शी रोड में रविवार रात में हुए हंगामा व रोड़ेबाजी मामले में नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. हालांकि अब तक मामले में मुहल्ले के लोगों द्वारा कोई शिकायत थाना में नहीं दी गयी है. उधर शराब के रिटेल ऑन शॉप के सेल्समेन अनिल कुमार द्वारा थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दिया गया है. आरोपितों पर काउंटर का शीशा तोड़ने व गल्ला से 25 हजार रुपया निकाल कर भागने का आरोप लगाया गया है. इधर पुलिस मुहल्ले वासियों के शिकायत के इंतजार में है.
बावजूद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की तैयारी की कर ली गयी है. पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि इसके बावजूद अगर दोनों पक्षों की लिखित शिकायत प्राप्त हुआ तो वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि रविवार रात को उक्त रोड में बजरंगबली मंदिर से सटे शराब के रिटेल आउटलेट सह कथित बार के सामने हंगामा हुआ था. सामने के घरवाले का आरोप था कि उक्त दुकान से शराब पीकर निकले कुछ लोग अनावश्यक गाली-गलौज देते निकले थे.
प्रतिरोध किये जाने पर मारपीट करने लगे थे. मुहल्लेवासियों के एकजुट होने के बाद वे सभी भाग गये थे, किंतु बाद में दर्जनों के साथ पहुंच कर रोड़ेबाजी किया था व सामने जो मिले मारपीट भी किया था. लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने का भी आरोप लगाया गया था. घटना की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसके महतो गश्ती दल समेत सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे थे और माहौल शांत कराया था.