अनोखे अंदाज में में पटना सिटी के कांवरिये

श्रावणी मेला Â आठवें दिन 70 हजार कांवरियों बाबाधाम ने किया जलाभिषेक, बोल बम के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर देवघर : श्रावणी मेले में आठवें दिन कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बोल बम के उद्घोष के साथ बाबा मंदिर में तकरीबन 70 कांवरियों ने जलार्पण किया. बुधवार को पटना सिटी के कांवरियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 2:50 AM

श्रावणी मेला Â आठवें दिन 70 हजार कांवरियों बाबाधाम ने किया जलाभिषेक, बोल बम के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर

देवघर : श्रावणी मेले में आठवें दिन कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बोल बम के उद्घोष के साथ बाबा मंदिर में तकरीबन 70 कांवरियों ने जलार्पण किया. बुधवार को पटना सिटी के कांवरियों के जत्थे द्वारा लाया गया 54 फुट का कांवर आकर्षण का केंद्र रहा. इस जत्थे में तकरीबन 54 सदस्य थे.
इनमें एक जत्था ढोल व मांदर के साथ भक्ति गीत गाते हुए कांवरिया पथ पर चलते रहे. बाबा मंदिर पहुंच कर कांवरिया दल घंटों बाबा की भक्ति के गीतों पर थिरके और जलार्पण कर बोल बम का उद्घोष किया.
आम भक्तों के लिए 4.15 बजे खुला पट : बुधवार को जलार्पण के लिए बाबा मंदिर का पट सुबह तीन बज कर पांच मिनट पर खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा हुई. इसके बाद सरकारी पूजा संपन्न हुई. आम भक्तों के लिए करीब चार बज कर 15 मिनट पर पट खुला. उस समय भक्तों की कतार नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुंच गयी.

Next Article

Exit mobile version