टेक्नोलॉजी से मिली भीड़ नियंत्रण में सहूलियत

देवघर: बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण श्रावणी मेले में पिछले छह दिनों में तकरीबन पांच लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. जिसमें से 3,44,781 पुरुष, 1,16,834 महिलाएं व 21,664 बच्चे शामिल हैं. प्रशासन और सरकार का एक मात्र उद्देश्य है श्रद्धालुओं को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुरक्षित व्यवस्था देकर मेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 8:22 AM
देवघर: बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण श्रावणी मेले में पिछले छह दिनों में तकरीबन पांच लाख श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. जिसमें से 3,44,781 पुरुष, 1,16,834 महिलाएं व 21,664 बच्चे शामिल हैं. प्रशासन और सरकार का एक मात्र उद्देश्य है श्रद्धालुओं को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुरक्षित व्यवस्था देकर मेले को सफल बनाना. जिसमें सबों के सहयोग से प्रशासन कामयाब हुआ है. उक्त डीसी अरवा राजकमल ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा : जो भी कमियां पिछले सप्ताह में दिखी है और जो भी फीडबैक मिले हैं, उसको रेक्टीफाइ करके दुरुस्त किया जा रहा है.
ताकि मेले के शेष दिनों में और बेहतर सुविधा दी जा सके.
सफलता के लिए टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका : डीसी में बताया कि भीड़ नियंत्रण में काफी मदद मिली है. जैसे ड्रॉन कैमरा, टॉल गेट, टर्न स्टाईल गेट, मोबाइल एप्स आदि का प्रयोग काफी कारगर साबित हुआ है. इसके अलावा अस्थायी थाने, होल्डिंग प्वाइंट आदि का बेहतर उपयोग हुआ है. इस वर्ष 100 से अधिक सीसीटीभी के माध्यम से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
मोबाइल एप्स हुआ अॉनलाइन: उन्होंने कहा कि एक मोबाइल एप्स भी अब अॉन लाइन हो गया है. इससे कांवरियों की कतार की स्थिति, कतार की लम्बाई आदि की जानकारी लोगों को उनके मोबाइल पर ही मिल पायेगी. साथ ही मेला क्षेत्र में कार्यरत 36 एम्बुलेंस को जीपीएस और बाबाधाम मोबाइल एप्स से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस नयी व्यवस्था के लागू करने में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी व सुरक्षाकर्मी का योगदान सराहनीय रहा है.
हर स्थिति से निबटने को पुलिस तैयार : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि मंदिर के आस-पास, रूटलाइन एवं कांवरिया पथ पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पिछले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आनेवाली सोमवारी में कांवरियों कीे सुरक्षा के लिए अभी से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर प्रांगण एवं मेला क्षेत्र में सिविल ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. एसपी ने बताया कि इतना फोर्स उपलब्ध है कि दो लाख की भीड़ भी आ जाये तो हम इसे कंट्रोल करने में कामयाब होंगे. इसमें सबों की भागीदारी मिल रही है. इस अवसर पर डीडीसी मीना ठाकुर और डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version