19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसाद स्कीम में देवघर शामिल

देवघर: केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देवघर(बाबाधाम) को ‘प्रसाद’ (PRASAD) (तीर्थस्थल पुनरुद्धार और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना में शामिल कर लिया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने इस आशय की घोषणा कर दी है. इससे पूर्व 12 शहर इस योजना में शामिल किये गये थे. जिसमें अमरावती (आंध्र प्रदेश), गया (बिहार), द्वारका (गुजरात), अमृतसर […]

देवघर: केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देवघर(बाबाधाम) को ‘प्रसाद’ (PRASAD) (तीर्थस्थल पुनरुद्धार और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना में शामिल कर लिया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने इस आशय की घोषणा कर दी है. इससे पूर्व 12 शहर इस योजना में शामिल किये गये थे. जिसमें अमरावती (आंध्र प्रदेश), गया (बिहार), द्वारका (गुजरात), अमृतसर (पंजाब), अजमेर (राजस्थान), कांचीपुरम (तमिलनाडु), पुरी (ओड़िशा), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), मथुरा (उत्तर प्रदेश), केदारनाथ (उत्तराखंड) और कामाख्या (असम) शामिल थे.
अब इन तीर्थस्थलों की तर्ज पर बाबाधाम का भी विकास होगा. इसके लिए पर्यटन मंत्रालय की ओर से अलग से बजट का प्रावधान है.
योजना में शामिल होने के फायदे
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बाबाधाम को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जायेगा. खासकर आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से आवश्यक आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. इस योजना से तीर्थ स्थलों पर ठहराव, पेयजल, स्नानागार, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली, सुरक्षा आदि की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी. सभी कांंप्लेक्स में सुविधा बहाल रखने के लिए केयर-टेकर भी तैनात रहेंगे.
रोजगार के अवसर का भी होगा सृजन : इस योजना से बनियादी ढांचा के विस्तार, सड़क एवं परिवहन सुविधाओं, रेलवे, नागरिक उड्डयन और कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिए आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा. अन्य तीर्थ स्थलों की तरह बाबाधाम को हेलीकॉप्टर सेवाओं से जोड़ना, महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की रेलगाड़ियों में विशेष डिब्बे, रोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों विशेष रूप से महिलाओं को पर्यटक गाइड के रूप में प्रशिक्षित करना, पर्यटम क्षेत्रों में परिवहन और ठहरने जैसी आधारभूत बनियादी सुविधाओं में सुधार करना शामिल है.
कहते हैं सांसद
-प्रसाद योजना में शामिल हो जाने से देवघर का उतरोत्तर विकास होगा. अब देवघर पर केंद्र की सीधी नजर रहेगा. अब यहां मूलभूत सुविधाओं का तो विकास होगा ही, यहां के लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार भी देने की योजना है. देवघर को यह बेहतर सौगात केंद्र सरकार ने दिया है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा बधाई के पात्र हैं
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें