सेप बटालियन में रिटायर आर्मी की होगी सीधी बहाली
देवघर: राज्य के रिटायर सैनिकों के लिए पुलिस विभाग में सुनहरा अवसर है. रिटायर आर्मी मैन की एक सेप बटालियन झारखंड में बनाया जा रहा है. इसके लिए सीधी भरती कैंप रांची के जैप-1 ग्राउंड में चार अगस्त को लगाया जायेगा. इस संबंध में डीजीपी डीके पांडेय के स्तर से एक आदेश जारी कर दिया […]
देवघर: राज्य के रिटायर सैनिकों के लिए पुलिस विभाग में सुनहरा अवसर है. रिटायर आर्मी मैन की एक सेप बटालियन झारखंड में बनाया जा रहा है. इसके लिए सीधी भरती कैंप रांची के जैप-1 ग्राउंड में चार अगस्त को लगाया जायेगा. इस संबंध में डीजीपी डीके पांडेय के स्तर से एक आदेश जारी कर दिया गया है.
डीजीपी ने सूबे के रिटायर सैनिकों से इस भरती कैंप में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अवकाश प्राप्त सेना के जवानों का अनुभव राज्य पुलिस को मिलेगा, जिसका फायदा धरातल पर दिखेगा. वहीं इस भरती प्रक्रिया के पूरी होने से राज्य पुलिस की कुछ रिक्तियां भी घटेगी.
उन्होंने कहा कि भरती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये जैप-1 के सूबेदार एके झा से अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा सेप की भरती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और उसी दिन शाम तक रिजल्ट के साथ नियुक्ति पत्र भी वितरित कर दिया जायेगा. डीजीपी ने प्रभात खबर से कहा कि सेप जवानों को ओपी आदि में प्रतिनियुक्त कर विधि-व्यवस्स्था से संबंधित ड्यूटी ली जायेगी.