प्रभात फॉलोअप: डिक्की तोड़ चार लाख उड़ाने का मामला, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
देवघर: मंगलवार को करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी संतोष कुमार चौधरी के बाइक की डिक्की से उड़ाये गये चार लाख रुपया मामले में प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में 389/16 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में […]
देवघर: मंगलवार को करौं थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी संतोष कुमार चौधरी के बाइक की डिक्की से उड़ाये गये चार लाख रुपया मामले में प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में 389/16 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
जिक्र है कि संतोष ने बुधवार दोपहर में करीब 3.10 बजे एसबीआइ मुख्य शाखा से चार लाख रुपया निकासी किया था. बाइक की डिक्की में रुपया रख कर वह लौट रहा था. उसी क्रम में कचहरी रोड स्थित एक दुकान के सामने रुका. दुकान से गाड़ी के पास आया तब तक किसी ने रुपया निकाल लिया. मामले में पुलिस को घटना के 24 घंटे बाद भी कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.