देवघर में 2981 एकड़ जमीन की जमाबंदी संदेह के घेरे में
देवघर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर इन दिनों अवैध जमाबंदी रद्द करने का अभियान चल रहा है. पिछले एक माह के दौरान चालये गये अभियान के तहत जिले में कुल 2981 एकड़ जमीन की जमाबंदी संदेहास्पद पायी गयी है. इसमें कुल 2089 लोगों को नोटिस भेजी गयी है. नोटिस में संबंधित अंचल के […]
देवघर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर इन दिनों अवैध जमाबंदी रद्द करने का अभियान चल रहा है. पिछले एक माह के दौरान चालये गये अभियान के तहत जिले में कुल 2981 एकड़ जमीन की जमाबंदी संदेहास्पद पायी गयी है.
इसमें कुल 2089 लोगों को नोटिस भेजी गयी है. नोटिस में संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों ने जमीन पर दावा करने वालों से पक्ष मांगा गया है. भेजी गयी नोटिस के आधार पर कई लोगों का पक्ष भी आना शुरू हो गया है व कई जमाबंदी रद्द करने की प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है.
सर्वाधिक संदेहास्पद अवैध जमाबंदी जमीन 839.49 एकड़ पालोजोरी अंचल में है. सबसे कम संदेहास्पद जमाबंदी सोनारायठाढ़ी अंचल में 53.97 एकड़ जमीन है. कुल 2981 एकड़ जमीन की रिपोर्ट अपर उपायुक्त कार्यालय को मुहैया करा दी गयी है.