आठ दिन बाद हुई कार्रवाई

देवघर: कार्य नियोजन अंचल देवघर के वन संरक्षक बीपी सिन्हा के एसबीआइ डेबिट कार्ड (बचत खाता संख्या 33044335330) को हैक कर तीन लाख दस हजार रुपये की ऑन लाइन अवैध खरीदारी के मामले में एक सप्ताह बाद नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी व एसडीपीओ द्वारा आदेश दिये जाने के बावजूद एक सप्ताह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 9:35 AM

देवघर: कार्य नियोजन अंचल देवघर के वन संरक्षक बीपी सिन्हा के एसबीआइ डेबिट कार्ड (बचत खाता संख्या 33044335330) को हैक कर तीन लाख दस हजार रुपये की ऑन लाइन अवैध खरीदारी के मामले में एक सप्ताह बाद नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी व एसडीपीओ द्वारा आदेश दिये जाने के बावजूद एक सप्ताह तक इस मामले में आनाकानी होता रहा.

जब पुन: वन संरक्षक ने वरीय अधिकारियों को पुन: इसकी शिकायत दी तो उनलोगों ने मामले में थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा. इसके बाद आनन-फानन में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई थाने में की जा रही है. श्री सिन्हा के बयान पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ भादवि की धरा 420 व 66 आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

क्या है मामला
हैकरों ने श्री सिन्हा के डेबिट कार्ड से 10 से 15 जनवरी के बीच तीन लाख 10 हजार रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली. श्री सिन्हा को जब इसकी भनक लगी तो 11 जनवरी को उन्होंने अपना डेबिट कार्ड पिन नंबर को बदला. बावजूद उनके इस डेबिट कार्ड से हैकर ऑन लाइन खरीदारी करते रहे. अंत में उन्होंने अपना एसबीआइ डेबिट कार्ड ही बंद करा दिया. इस संबंध में उन्होंने एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक से मिल कर अपनी शिकायत दी थी. वहीं एसपी प्रभात कुमार से मुलाकात कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग भी की थी. एसपी ने नगर थाना प्रभारी को इस पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन का निर्देश दिया था. बावजूद एक सप्ताह तक श्री सिन्हा थाने से एसडीपीओ कार्यालय व एसपी कार्यालय तक चक्कर लगाते रहे. अंतत: शनिवार को इसकी प्राथमिकी दर्ज कर नगर इंस्पेक्टर को अनुसंधान का जिम्मा दिया गया. यह प्रक्रिया होते शाम बीत गया. इस वजह से प्राथमिकी कोर्ट को नहीं भेजा जा सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version