68 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर : श्रावणी मेले के दसवें दिन दोपहर तक कांवरियों की अच्छी भीड़ रही. दोपहर बाद कतार सिमटने लगे. शाम को नेहरू पार्क से ही कांवरिये सीधे प्रवेश कर रहे थे और फुट ओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर में जलार्पण कर रहे थे. पीआरडी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रवेश कार्ड लेकर तकरीबन 68 […]
देवघर : श्रावणी मेले के दसवें दिन दोपहर तक कांवरियों की अच्छी भीड़ रही. दोपहर बाद कतार सिमटने लगे. शाम को नेहरू पार्क से ही कांवरिये सीधे प्रवेश कर रहे थे और फुट ओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर में जलार्पण कर रहे थे. पीआरडी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रवेश कार्ड लेकर तकरीबन 68 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे पूर्व शुक्रवार को मंदिर की परंपरा के अनुसार निर्धारित समय पर पट खुला और पुरोहित समाज के लोगों ने बीस मिनट तक बाबा को कांचाजल अर्पण किया. सरकारी पूजा के बाद चार बजे से पहले ही आम भक्तों के लिए पट खुला और अरघा से जलार्पण शुरू हुआ. अरघा से लगातार जलार्पण के चलते जल्द ही कांवरियों की कतार संपन्न हो गयी.
एक और जत्था पटना सीटी से 54 फिट का कांवर लेकर पहुंचा : पटना सीटी से एक और कांवरियों का जत्था 54 फिट का कांवर लिये बाबाधाम पहुंचा. इसमें जत्थे में करीब 300 की संख्या में कांवरिये ढोल व मांदर की थाप पर नाचते-गाते बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान जत्थे में शामिल भक्तों नेबाबा भोले व मां पार्वती मंदिर मंदिर से सटा कप गंठबंधन के रस्म को पूरा कर किया और उसके बाद जलार्पण कर लौटे.
सोमवार की भीड़ कंट्रोल करने में जूटा प्रशासन : दूसरी सोमवारी की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन अभी से जुट गया है. इसके लिए डीसी अरवा राज कमल मंदिर पहुंच कर पूरे परिसर का निरीक्षण कर मंदिर प्रबंधक को कई निर्देश दिये.
श्रावणीमेला
कुल 79,089
सामान्य कांवरिया
पुरुष 59,040
महिला 18,720
कुल 77,760
डाकबम
पुरुष 1303
महिला 26
कुल 1329