दुमका के डीसी व पीआरडी डिप्टी डायरेक्टर ने किया मेला क्षेत्र का अवलोकन
देवघर की व्यवस्था से बासुकिनाथ में होगी सहूलियत : डीसी दुमका देवघर : निवार को दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं संताल परगना प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर अजय नाथ झा ने आरमित्रा उच्च विद्यालय परिसर में पीआरडी की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान अधिकारी द्वय ने मेला व्यवस्था की खामियों और खूबियों की […]
देवघर की व्यवस्था से बासुकिनाथ में होगी सहूलियत : डीसी दुमका
देवघर : निवार को दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं संताल परगना प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर अजय नाथ झा ने आरमित्रा उच्च विद्यालय परिसर में पीआरडी की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान अधिकारी द्वय ने मेला व्यवस्था की खामियों और खूबियों की जानकारी भी ली.
इस दौरान अधिकारियों ने श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी के लिए नयी रूटलाइन व्यवस्था का अवलोकन भी किया. इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि लगभग 1.50 लाख कांवरियों ने सुल्तानगंज से जल उठाया है. जो आने वाली सोमवारी को जलार्पण के लिए बाबाधाम पहुंचेंगे.
डीसी श्री सिन्हा व डिप्टी डायरेक्टर ने सिंघवा गांव से लेकर नन्दन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, चिल्ड्रेन पार्क, जलसार पार्क होते हुए नेहरू पार्क के विभिन्न प्रकोष्ठों तक जिला प्रशासन की तैयारी को देखा. दोनों अधिकारी नेहरू पार्क से पैदल चलकर शिवगंगा तक गये एवं सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दुमका डीसी ने कहा कि देवघर की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने से बासुकिनाथधाम में की जा रही व्यवस्था को सम्पूर्णता प्रदान करने में मदद मिलेगी.