दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम व शिवगादी में उमड़ा केसरिया सैलाब
देवघर : श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ी. बाबाधाम में हर तरफ केसरिया सैलाब दिखा. जिला प्रशासन के आंकडे के मुताबिक करीब दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंचे. जिसमें से 1.70 लाख कांवरियों ने बाब बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. जिसमें एक लाख 10 हजार 345 आंतरिक अरघा […]
देवघर : श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ी. बाबाधाम में हर तरफ केसरिया सैलाब दिखा. जिला प्रशासन के आंकडे के मुताबिक करीब दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंचे. जिसमें से 1.70 लाख कांवरियों ने बाब बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. जिसमें एक लाख 10 हजार 345 आंतरिक अरघा और 60 हजार बाह्य अरघा से जलार्पण करने वाले शिवभक्त शामिल थे. वहीं सोमवार को उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर 1.36 लाख कांवरियों बाबाधाम की ओर रवाना हुए हैं. इसमें 5445 डाक बम शामिल हैं. लगभग 75 हजार कांवरियों ने बाबा बासुकिनाथधाम में जलार्पण किया.
प्रशासनिक तैयारी से कम आये कांवरिये : कतारबद्ध व्यवस्था के तहत जलार्पण अहले सुबह 3.30 बजे से ही शुरू हुआ. भीड़ अत्यधिक होने के कारण कांवरियों को तकरीबन 20 किमी लंबी कतार में लगकर जलार्पण करना पड़ा. दो लाख तक की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखा था.
लेकिन देवघर में 1.70 लाख कांवरियों ने ही जलार्पण किया. कांवरियों को सुरक्षित जलार्पण करवाने के दावे को जिला प्रशासन ने सही कर दिखाया. इस तरह प्रशासनिक तैयारी से कम कांवरिये जलार्पण के लिए बाबाधाम पहुंचे. कतार में भगदड़ न हो, कांवरिये एकजुट न हों, इसलिए सिंगल कतार का कांसेप्ट रखा गया. यही कारण है कि कांवरियों की रूट लाइनिंग का विस्तार जसीडीह कुमैठा तक किया गया था. डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने रविवार को देर रात से ही मोरचा संभाला.मंदिर की कमान डीसी स्वयं संभाल रहे थे जबकि रूट लाइनिंग की कमान एसपी ने संभाला. रातभर पुलिस अफसर व जवानों के साथ एसपी रूट लाइनिंग में डटी रही.
दूसरी सोमवारी…
अतिरिक्त फोर्स भी इस इलाके में तैनात किये गये हैं.
सूचना तंत्र के जरिए कांवरियों को मिल रहा था अपडेट : 30 एलइडी व 29 सूचना केंद्रों से हो रहा प्रसारणजिला प्रशासन ने कांवरियों तक हर सूचना पहुंचाने के लिए 30 आउट डोर एलइडी स्क्रीन जगह-जगह लगाया है. जिसमें जलार्पण से लेकर सभी तरह की सूचनाएं दी जा रही है. वहीं 29 सूचना केंद्र के माध्यम से कांवरियों को अपडेट किया जा रहा है. बाबा मंदिर और कतार में भीड़ के दवाब की जानकारी का प्रसारण कर कांवरियों को देर रात से ही रोका जा रहा है. लेकिन भक्त बाबाधाम आकर ही रूक रहे हैं. इसलिए भीड़ रूक नहीं रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : सीआरपीएफ, रैफ, डॉग स्क्वायड, एटीएस, बम निरोधक दस्ता मुस्तैद बढ़ती भीड़ के नियंत्रण के अलावा हर तरह की एक्टिविटी से निबटने के लिए बाबाधाम में सीआरपीएफ, रैफ, एटीएस, जैप, आइआरबी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधी दस्ता सभी को अलर्ट है और सभी दूसरी सोमवारी को सुरक्षित पार लगाने के लिए देर रात से ही मशक्कत कर करनी पड़ी.
देवघर में 1.70 लाख कांवरियों ने किया जलार्पण
दो लाख से भी अधिक भक्त पहुंचे बाबाधाम
कांवरियों के लिए 20 किमी लंबी रूट लाइनिंग
सोमवार के लिए रविवार देर शाम से ही लगने लगी कतार
ड्रोन कैमरे से रखी गयी भीड़ पर नजर
सुरक्षा के कड़े इंतजाम-बाबा मंदिर से जसीडीह कुमैठा तक रूट लाइनिंग का विस्तार
बासुिकनाथ मेें एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण