ओवरहेड बिजली तार में खराबी से करीब तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन के विद्यासागर स्टेशन के पास वज्रपात से रेलवे के बिजली तार में आयी गड़बड़ी के कारण घंटों अप लाइन बाधित रही. इससे कई ट्रेन मार्ग में ही फंसे रहे तथा उन ट्रेनों के इंतजार कर रहे स्टेशनों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 7:45 AM
जसीडीह : आसनसोल डिवीजन के विद्यासागर स्टेशन के पास वज्रपात से रेलवे के बिजली तार में आयी गड़बड़ी के कारण घंटों अप लाइन बाधित रही. इससे कई ट्रेन मार्ग में ही फंसे रहे तथा उन ट्रेनों के इंतजार कर रहे स्टेशनों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, विद्यासागर स्टेशन के समीप दोपहर के लगभग 1:50 बजे वज्रपात से रेलवे ओवरहेड तार का डीस पंचर हो गया.

जिससे बिजली बाधित हो गयी तथा अप लाइन में रेल परिचालन प्रभावित हो गया. इसके बाद रेलवे कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शाम के 04:45 बजे रेलवे सेवा को पूर्णत: बहाल किया जा सका. इस दौरान विद्यासागर स्टेशन पर 5233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन तथा जामताड़ा स्टेशन पर 13007 तुफान एक्सप्रेस खड़ी रही. वहीं 12369 हावड़ा-हरिद्वार सुपरफास्ट दो घंटे, 03575 आसनसोल-पटना मेला स्पेशल दो घंटे समेत कई देरी से चली. श्रावणी मेला के कारण जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ हो गयी थी, जिन्हें ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ा. ट्रेन के विलंब होने से कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version