एएसआइ शिवमुनि को हाइकोर्ट से मिली जमानत
देवघर: पॉक्सो एक्ट स्पेशल कोर्ट सह एडीजे प्रथम अजीत कुमार की अदालत में चल रहे मामले में एएसआइ शिवमुनि पासवान को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत द्वारा इन्हें दस हजार के दो मुचलके दाखिल करने के बाद छोड़ने का आदेश दिया गया. हाइकोर्ट से जमानत आदेश आने के बाद आरोपित […]
देवघर: पॉक्सो एक्ट स्पेशल कोर्ट सह एडीजे प्रथम अजीत कुमार की अदालत में चल रहे मामले में एएसआइ शिवमुनि पासवान को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत द्वारा इन्हें दस हजार के दो मुचलके दाखिल करने के बाद छोड़ने का आदेश दिया गया.
हाइकोर्ट से जमानत आदेश आने के बाद आरोपित की ओर से स्पेशल कोर्ट में बंधपत्र दाखिल किया गया और इन्हें कारा से मुक्त करने का आदेश दिया गया. इनके विरुद्ध एक और केस एडीजे दो की अदालत में चल रहा है जिसमें भी जमानत मिल गयी है. दोनों केस में जमानत मिल जाने से कारा से मुक्त होने का रास्ता प्रशस्त हो गया है. पहला मुकदमा अपहरण से संबंधित है जिसमें नाबालिग के अपहरण का उल्लेख है. दूसरा मामला भी संगीन आरोप से संबंधित है.