जुनून. पर्यावरण बचाने की मुहिम में जुटे लोखन मरांडी

मधुपुर:एक तरफ धड़ल्ले से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है, जंगल साफ हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग पौधारोपण के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इन सबसे अलग पसिया पंचायत के महुआडाबर गांव के लोखन मरांडी भी अपनी जिद व जुनून के बदौलत पर्यावरण बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 2:02 AM
मधुपुर:एक तरफ धड़ल्ले से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है, जंगल साफ हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग पौधारोपण के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इन सबसे अलग पसिया पंचायत के महुआडाबर गांव के लोखन मरांडी भी अपनी जिद व जुनून के बदौलत पर्यावरण बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. सामाजिक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के पद से वर्ष 2015 में सेवानिवृत्ति के बाद श्री मरांडी पौधे लगाने में जुट गये.

पर्यावरण सुरक्षा व धरती को हराभरा करने के लिए करीब एक एकड़ निजी जमीन में विभिन्न प्रकार के फलों के लगभग तीन हजार पौधे लगाये हैं. हाल ही में श्री मरांडी कोलकाता की एक कंपनी से करीब ढाई लाख पेड़ खरीद कर लाये हैं. इनमें आम, सफेदा, सागवान, मलेशियन साग, नींबू, अमरूद, लीची सहित अन्य पौधे शामिल हैं.

श्री मरांडी का कहना है वर्तमान में धड़ल्ले से जंगल की कटाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जंगल कटाई प्रकृति के साथ खिलवाड़ है. इसे बचाने के लिए उन्होंने पौधे लगाने की जिद ठान ली है. पौधा लगाने का शौक बचपन से ही था, लेकिन पढ़ाई करते-करते सरकारी सेवा में चले गये. तब से ही उनका मन पेड़ व हरियाली की तरफ चला गया. उन्होंने कहा कि योग गुरू बाबा रामदेव के सानिध्य रहे हैं. राजीव दीक्षित से काफी प्रेरणा मिली है.

श्री मरांडी ने कहा कि पौधा लगाकर अपने आसपास के गांव में हरियाली लाना उद्देश्य है. सेवानिवृत्ति के बाद पौधा लगाना ही उनकी सेवा है. वे चाहते है कि सभी लोग पर्यावरण बचाने में सहयोग करें और जागरूक करें. इस मुहिम में गांव के कई महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावे शंकर राम और मनोज गुप्ता जैसे युवाओं की टीम दिनरात मेहनत कर रही है.

Next Article

Exit mobile version