समस्याओं के निदान व फर्जीवाड़ा की जांच सीबीआइ से कराने की मांग
देवघर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवघर इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निदान के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह को ज्ञापन सौंपा. सेवानिवृत शिक्षक गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण समस्याएं यथावत बनी हुई है. संघ ने मांग की है […]
वर्तमान परिस्थति में छह से आठ वर्ग के लिए नयी नियुक्ति के उपरांत पूर्व से कार्यरत अहर्ताधारी शिक्षक कनीय हो गये हैं. नयी नियुक्ति के पूर्व की तिथि से वरीयता का लाभ देते हुए शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाये. आदेशानुसार स्नातक अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-वन में प्रोन्नति यथाशीघ्र दी जाये. पूर्व के डीएसइ द्वारा बिना कारण बताये कई शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि काट लिया गया है.
आरडीडीइ दुमका के आदेशानुसार शिक्षकों का वेतन निर्धारण में सुधार किया जाये. आदेशानुसार 10 वर्षों से एक ही विद्यालय में कार्यरत एवं मुकदमा से पीड़ित शिक्षकों तथा बीमार शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के आधार पर किया जाये. डीएसइ कार्यालय में बिचौलिया प्रथा पर अविलंब रोक लगायी जाये. शिक्षकों के सभी प्रकार के आवेदन पर एक सप्ताह के अंदर निराकरण किया जाये. देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा की जांच सीबीआइ से करायी जाये. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष गोपाल नारायण चौधरी, झारखंड प्रदेश के संयुक्त सचिव अविनाश चंद्र राय, प्रगतिशील प्राथमिक शिक्ष संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, शिव शंकर दास, सुरेंद्र दास, गौरी शंकर शर्मा, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार झा आदि शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










