देवघर: श्रावणी मेला, 2016 के 15वें दिन कतार व्यवस्था से जिला प्रशासन के मुताबिक तकरीबन 102,154 से अधिक कांवरियों ने बाबा मंदिर में जलार्पण किया. पकांवरिया पथ, मंदिर से लेकर पूरे शहर में केसरिया ही केसरिया दिख रहा है. बुधवार के जलार्पण के लिए सुबह 3:58 बजे से जलार्पण शुरू हुआ. जलार्पण के लिए श्रद्धालु मंगलवार की रात्रि से ही कतारबद्ध हो रहे थे और कतार 2:30 बजे तक बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी.
जिला प्रशासन की तत्परता एवं समुचित व्यवस्था होने की वजह से कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज तक सिमट गई, परंतु अचानक से कांवरियों की संख्या में वृद्धि हुई और उनकी कतार पुन: जलसार पार्क, तिवारी चौक होते हुए सरकार भवन मोड़ तक पहुंच गयी थी.
बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी जगह पर दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे. डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा सहित तमाम अधिकारी भीड़ की मॉनिटरिंग करते रहे. वहीं श्रृंगार दर्शन के समय प्रबंधक रमेश परिहस्त ने आये श्रद्धालुओं को निकास दरवाजा से प्रवेश नहीं करवा कर सीधे संस्कार मंडप से कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया और आये तमाम श्रद्धालुओं ने सुलभ तरीके से श्रृंगार दर्शन किया.