27 प्रतिशत आरक्षण के लिए एकजुट हों : सुबोध प्रसाद
देवघर/ मधुपुर/मोहनपुर:एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें, तभी आरक्षण का लाभ मिल सकता है. झारखंड में आरक्षण का कोटा पहले से महज 14 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत कराने के लिए आंदोलन की जरूरत है. उक्त बातें पिछड़ा वर्ग महासभा के नेता सह पूर्व डीआइजी सुबोध प्रसाद ने एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस […]
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने का काम सरकार करे या तो जनसंख्या के अाधार पर आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 27 प्रतिशत करे. इस अवसर पर महासभा के संयोजक मंडली के सदस्यों में आजसू डुमरी विधान सभा प्रभारी दामोदर महतो, बोकारो विस्थापित आंदोलन के अध्यक्ष साधु शरण गोप, महिला नेत्री ममता मौर्य मौजूद थे. मंडली के सदस्यों ने कहा कि रांची में 11 अगस्त को महारैली का अयोजन महसभा की ओर से आहूत है जिसमें हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और अपनी एकजुटता का परिचय दें.
प्रेस कांफ्रेंस के पूर्व महासभा की ओर से एक बैठक हुई जिसमें मंडली के सभी वरीय नेताओं ने अपने अपने विचार रखे. इस में मुरारी केशरी, रवि राउत, सचिन राउत, जितेंद्र चौघरी, श्रवण गुप्ता,ध्रुव साह, राजीव गुप्ता, कृष्णा गुप्ता,कुश जायसवाल, सुनील राउत, डब्लू राउत, नितेश चौधरी, संजीव बरनवाल, संतोष राउत, धनश्याम प्रसाद, चंदन गुप्ता, राजीव चौधरी, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे.