जसीडीह : मानव तस्करों के चंगुल से बचे सात बच्चे

जसीडीह : जीआरपी पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के समीप से तस्करी कर ले जाये जा रहे सात नाबालिग को जब्त किया. ये बच्चे साहिबगंज व देवघर जिले के हैं, जिन्हें मानव तस्कर ट्रेन के जरिये पटना ले जाने की कोशिश कर रहे थे. रेल डीएसअारपी सरोजानंद झा ने बताया कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 8:36 AM
जसीडीह : जीआरपी पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के समीप से तस्करी कर ले जाये जा रहे सात नाबालिग को जब्त किया. ये बच्चे साहिबगंज व देवघर जिले के हैं, जिन्हें मानव तस्कर ट्रेन के जरिये पटना ले जाने की कोशिश कर रहे थे. रेल डीएसअारपी सरोजानंद झा ने बताया कि मंगलवार की देर रात गोड्डा व साहेबगंज जिला से कुछ मानव तस्करों द्वारा तीन नाबालिग लड़की व चार लड़के को काम दिलाने के नाम पर पटना ले जाया जा रहा था.

इस दौरान तस्करों ने सभी नाबालिग को पुराने बुकिंग काउंटर के पास बैठा कर टिकट लेने गया था. जांच के दौरान बैठे बच्चों को देखा गया.

पूछताछ करने पर मामला सामने आया. नाबालिग को थाना लाकर से पूछताछ करने पर पता चला कि तस्कर द्वारा सभी नाबालिग को पटना ले जाने की कोशिश में थे. पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी तस्कर मौका का फायदा उठा कर भाग निकला. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मदुसुदन दे, चाईल्ड लाईन के कुमारी आभा, इक्रांत समेत कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version