देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
जसीडीह: थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल रोड से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उड़ीसा के एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गश्ती कर रही पुलिस दल को देखते ही झासुगुड़ा तेलिमाटा उड़ीसा निवासी अमन कुमार माथुर भागने लगा. पुलिस जवानों ने दौड़कर […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल रोड से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में उड़ीसा के एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर गश्ती कर रही पुलिस दल को देखते ही झासुगुड़ा तेलिमाटा उड़ीसा निवासी अमन कुमार माथुर भागने लगा.
पुलिस जवानों ने दौड़कर रेलवे सरकारी तालाब के समीप उसे पकड़ लिया व तलाशी लेने के दौरान युवक ने गोली को तालाब में फेंक दिया. जबकि देसी कट्टा को पुलिस ने उसके कमर से बरामद कर लिया. इस संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन उड़ीसा के किसी आपराधिक गिरोह का सदस्य है. आठ दिन पूर्व वह अपने संबंधी जसीडीह मुख्य बाजार के मोहरी टोला निवासी अजीत माथुर के घर आया है.
तभी से वह यहीं रह रहा था. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जसीडीह में शरण लिया हुआ था. पुलिस के सामने पूछताछ में उसने कई स्थानीय युवकों से दोस्ती होने की बात बतायी है. उसने यह भी कहा कि एक माह पूर्व संथाली निवासी किसी युवक से कट्टा खरीदी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.