पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक चयन में गड़बड़ी, अभ्यर्थियों का विरोध
देवघर: पंंचायत सचिवालय में स्वयं सेवकों की नियुक्ति में अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने उप विकास आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर विरोध किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनलोगों से पूर्व में आवेदन लिया गया था, जिसमें प्रत्येक पंचायत से चयनित आठ सुयोग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गयी […]
देवघर: पंंचायत सचिवालय में स्वयं सेवकों की नियुक्ति में अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने उप विकास आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर विरोध किया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनलोगों से पूर्व में आवेदन लिया गया था, जिसमें प्रत्येक पंचायत से चयनित आठ सुयोग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गयी थी.
इसमें चार अभ्यर्थियों का चयन कम योग्यता वालों का कर दिया गया है. कई उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थियों को वंचित कर कम योग्यता वाले अभर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यर्थियों ने डीसी अरवा राजकमल व डीडीसी मीना ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सचिवालय के स्वयं सेवकों की सूची को सुधार कर चयन की मांग की है.
डीसी ने अभ्यर्थियाें की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही सूची को तत्काल रोके जाने को कहा गया है. मांग करने वालों में सुशील कुमार, अर्जुन हेम्ब्रम, रविंद्र कुमार दास, फाल्गुनी प्रसाद यादव, सुमन प्रसाद यादव, सुनील कुमार, गुलाब कुमार, डिप्लु कुमार, अप्पू कुमार राव व सुनील कुमार दास है.