अगले माह बढ़ेगा जमीन का दर, वार्डों का सर्वे हुआ पूरा
देवघर: भू-राजस्व व निबंधन विभाग के निर्देशानुसार देवघर में एक अगस्त से जमीन की दरों में होने वाली बढ़ोतरी की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. अब जमीन की दरों में बढ़ोत्तरी एक सितंबर से होने वाली है. इसके लिए रजिस्ट्री ऑफिस से नगर निगम के 36 वार्डों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया […]
देवघर: भू-राजस्व व निबंधन विभाग के निर्देशानुसार देवघर में एक अगस्त से जमीन की दरों में होने वाली बढ़ोतरी की समय सीमा बढ़ा दी गयी है. अब जमीन की दरों में बढ़ोत्तरी एक सितंबर से होने वाली है. इसके लिए रजिस्ट्री ऑफिस से नगर निगम के 36 वार्डों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. रजिस्ट्री ऑफिस ने वार्डवार सर्वे में जमीन के दरों की जानकारी प्राप्त कर ली है. पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री में हुई वृद्धि को देखते हुए जमीन के दरों में बढ़ोतरी होगी.
सर्वे में जिस वार्ड व मौजा में पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री अधिक हुई है, वहां जमीन के दरों में लगभग 100 से 200 फीसदी तक बढ़ोतरी करने होने संभावना है. रजिस्ट्री ऑफिस से अब पिछले वर्ष की तूलना में इस वर्ष नयी दरों को निर्धारित करने का कार्य किया जा रहा है. 15 दिनों के अंदर दर निर्धारण का कार्य होते ही विभाग को सूची सौंप दी जायेगी.
जमीन के दरों बढ़ोत्तरी के साथ-साथ रजिस्ट्री शुल्क भी बढ़ जायेगी. उसके बाद एक सितंबर से नयी दरें लागू हो जायेगी. यह नयी दरें देवघर व मधुपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफरेबुल जमीन पर लागू होगी.
विभागीय निर्देशानुसार पिछले वर्ष जमीन की रजिस्ट्री में हुई वृद्धि को देखते हुए जमीन के दरों में बढ़ोतरी होगी. देवघर नगर निगम के सभी 36 वार्डों का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सर्वे के अनुसार 100 से 200 फीसदी दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. दर निर्धारण का कार्य चल रहा है. एक सितंबर से जमीन का दर व रजिस्ट्री शुल्क भी बढ़ जायेगी.
– बालेश्वर पटेल, सब रजिस्ट्रार, देवघर