श्रावणी मेले का 17वां दिन: 94 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या एक समान बनी हुई है. श्रावणी मेला के 17वें दिन शुक्रवार को कुल 94,389 कांवरियों ने जलार्पण किया. इसमें आंतरिक अरघा से करीब 82 हजार तथा बाह्य अरघा से 10,389 कांवरियों ने जलार्पण किया. इसके अलावा दो हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्र दर्शनम् का लाभ […]
देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या एक समान बनी हुई है. श्रावणी मेला के 17वें दिन शुक्रवार को कुल 94,389 कांवरियों ने जलार्पण किया. इसमें आंतरिक अरघा से करीब 82 हजार तथा बाह्य अरघा से 10,389 कांवरियों ने जलार्पण किया.
इसके अलावा दो हजार से अधिक भक्तों ने शीघ्र दर्शनम् का लाभ उठाया. सुबह के 2:30 बजे तक लाइन बरमसिया चौक पार कर नन्दन पहाड़ तक पहुंच गयी थी. कतार व्यवस्था से खुश कांवरिये बाबा पर जलार्पण कर उत्साहित दिखे. उधर, कांवरिया पथ पर बोल-बम के उदघोष के साथ कदम से कदम मिलाकर कांवरिये चल रहे हैं.
मुख्य अर्घा के अतिरिक्त काफी संख्या में भक्त बाह्य अरघा के माध्यम से भी जलार्पण कर रहे हैं. जिससे लोगों को कतार में ज्यादा देर तक जलार्पण के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. जलार्पण के लिए बाबाधाम आने वाले कुछ श्रद्धालु केवल बाबा मंदिर में जलार्पण कर प्रस्थान कर जाते हैं, तो वहीं कुछ बाबा मंदिर के साथ-साथ पार्वती मंदिर व मंदिर प्रांगण के अन्य मंदिरों में भी पूजा कर मंगल कामना करने के बाद बासुकिनाथ जाते हैं. बाबा के जलार्पण के पश्चात मंदिर प्रांगण में कांवरियों को दीया–कपूर आदि खरीदकर आरती करते हैं. कुछ श्रद्धालु बाबा का श्रृंगार दर्शन के लिए भी रूक रहे हैं.