संदेहास्पद स्थिति में कुआं में मिला शव
जसीडीह : थाना क्षेत्र के संथाली गांव में संदेहास्पद स्थिति में लगभग 40 वर्षीय मजदूर का शव पुलिस ने कुआं से बरामद किया है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान जिलांतर्गत आसनसोल के रामकिशुन डंगाल थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना रमानी के रूप में की गयी है. उसकी पहचान सनपापड़ी कारखाने के मालिक देवनंदन साहनी […]
कारखाने में दो अक्टूबर को मुन्ना रमानी सनपापड़ी बनाने का काम कर रहा था. घटना को लेकर कारखाना के मालिक ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर रात सभी मजदूर काम कर खाना खाने के बाद सोने चला गया. इस बीच मुन्ना किसी काम को लेकर बाहर निकला था जो काफी देर तक वह वापस नहीं आया. इसके बाद अपने अन्य मजदूरों के साथ मुन्ना की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह कारखना के बाउंड्री के अंदर एक अर्धनिर्मित मिट्टी के कुआं में मुन्ना का शव को तैरते देख घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को दिया गया.
सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ नागेन्द्र शर्मा, आरपी तिवारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गयी. जसीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आयेगा. फिलहाल थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है.