देवघर: प्रधान डाक घर, देवघर में बहुत जल्द ही ऋषिकेश व गंगोत्री का भी गंगाजल मिलेगा. इस संबंध में यहां से डिमांड भेजी गयी है. कुछ दिनों से प्रधान डाकघर सहित कुछ उप डाकघरों में हरिद्वार का गंगाजल उपलब्ध है.
सावन महीने में करीब एक हजार डिब्बे हरिद्वार के गंगाजल की बिक्री हुई. गंगाजल की बिक्री के लिए प्रधान डाकघर के अलावे बैद्यनाथ मंदिर उपडाकघर, देवसंघ उपडाकघर, दहीजोर उपडाकघर, घोरमारा उपडाकघर व सरैयाहाट उपडाकघर में भी उपलब्ब्ध कराया गया है.
अब भी प्रधान डाकघर समेत इन उपडाकघरों में हरिद्वार का गंगाजल श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध है. उक्त जानकारी देते हुए प्रधान डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार साह ने बताया कि हरिद्वार का गंगाजल 230 एमएल व 500 एमएल में उपलब्ब्ध है, जिसका मूल्य क्रमश: 15 व 22 रुपये है.