चंदन तिवारी के गीतों पर झूमे कांवरिये
प्रभात खबर की प्रस्तुति : एक शाम भोले बाबा के नाम… डीसी अरवा राजकमल ने किया उदघाटन इवेंट पार्टनर : आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट देवघर : श्रावणी मेले के 19वें दिन कांवरिया पथ स्थित आइपीसी कांवरिया सेवा शिविर में प्रभात खबर की ओर से एक शाम भोले बाबा के नाम… रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]
प्रभात खबर की प्रस्तुति : एक शाम भोले बाबा के नाम…
डीसी अरवा राजकमल ने किया उदघाटन
इवेंट पार्टनर : आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट
देवघर : श्रावणी मेले के 19वें दिन कांवरिया पथ स्थित आइपीसी कांवरिया सेवा शिविर में प्रभात खबर की ओर से एक शाम भोले बाबा के नाम… रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार की मशहूर भोजपूरी गायिका चंदन तिवारी के गीतों पर कांवरिये देर रात तक झूमते रहे. कार्यक्रम का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री राज पलिवार के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ प्रो सुरेश भारद्वाज, रोटरी क्लब के अध्यक्ष बबलू केसरी, आइपीसी के चेयरमैन जीतेश राजपाल सहित शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की.
कार्यक्रम में गायिका चंदन तिवारी ने भोजपूरी गीतों के अलावा लोकगीत, भक्ति जागरण में भी अपनी स्वर का जादू बिखेरा है. प्रभात खबर के इस रंगारंग भक्ति संगीत के कार्यक्रम के इवेंट पार्टनर आइपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट हैं.