महिला के बयान पर नगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है जांच
देवघर : एक महिला ने इंदिरा नगर निवासी मुखिया विवेक कुमार राय सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. जिक्र है कि पांच अगस्त को साथियों के साथ आरोपितों ने आकर हाथ पकड़ा और साथ चलने कहा.
इसके बाद आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. हल्ला करने पर सभी भाग गये. यह भी जिक्र है कि आरोपित विवेक के साथ उसके पति ठेकेदारी करते थे, जिसका साढ़े चार लाख रुपया भी रख लिया है. डेढ़ लाख का चेक दिया है किंतु रुपया देने से बैंक को मना कर दिया है.
उल्टे जसीडीह थाना में कांड संख्या 168/16 के तहत झूठा मुकदमा भी करा दिया है. इस संबंध में उक्त महिला के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 417/16 भादवि की धारा 506, 504, 354, 448, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.