श्रावणी मेला का 21वां दिन: एक लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलार्पण
10 Aug, 2016 9:25 am
विज्ञापन
देवघर: श्रावणी मेला के 21 वें दिन सोमवारी के बाद कांवरियों की संख्या में कमी देखी गयी. मंगलवार को परंपरागत तरीके से कांचा जल पूजा के उपरांत भोले नाथ की सरकारी पूजा संपन्न होते ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर कांवरियों रुट लाइन बोलबम के जयकार […]
विज्ञापन
देवघर: श्रावणी मेला के 21 वें दिन सोमवारी के बाद कांवरियों की संख्या में कमी देखी गयी. मंगलवार को परंपरागत तरीके से कांचा जल पूजा के उपरांत भोले नाथ की सरकारी पूजा संपन्न होते ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर कांवरियों रुट लाइन बोलबम के जयकार से गुंज उठा. चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच देर शाम तक एक लाख दो हजार कांवरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की.
मालूम हाे कि बाबा मंदिर का पट खुलने समय कांवरियों की कतार सरकार भवन के पार तक थी. दिन भर कांवरियों के अागमन के बाद कतार शाम पांच बजे तक बीएड कॉलेज परिसर तक सीमट गयी.
उसके बाद देर शाम से आये कांवरियों को सीधे नेहरु पार्क से मंदिर भेजने की व्यवस्था को चालू कर दिया. कतार में लगे कांवरिये एक से दो घंटे में सुलभ जलार्पण कर लौट रहे थे. जलार्पण के लिए सोमवार देर रात से ही कांवरिये कतार में लगे हुए थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










