तुलसी की रचनाएं आज भी प्रासंगिक

मधुपुर: महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को गोस्वामी तुलसी दास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई. इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकों द्वारा तुलसी जी के तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में सुलेख व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 9:56 AM

मधुपुर: महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को गोस्वामी तुलसी दास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई. इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकों द्वारा तुलसी जी के तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में सुलेख व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने किया. उन्होंने तुलसी साहित्य की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे.

उन्होंने कहा कि तुलसीदास की रचनाएं अमर, कालजयी, पठनीय और संग्रहणीय है. कार्यक्रम में छात्र धीरज कुमार, अनुराधा कुमारी, पूजा राय व पूजा कुमारी ने रामचरितमानस का सस्वर पाठ किया. मौके पर विनोद कुमार तिवारी, परमानंद सिंह, विश्वनाथ झा आदि ने भी अपने-अपने विचार रखा. कार्यक्रम में जितेस व जयदेव ने मंच का संचानल किया.

वहीं किरण राय ने कार्यक्रम का संयोजन किया. मौके पर यशवंत सिंह, सिद्वेश्वर तिवारी, सोमेश कुमार सिन्हा, मार्कर्ण्डेय ठाकुर, विकास पांडेय, डमरूधर सिंह, विकास राय, सजल पांडेय, इंदु बाला, स्वीटी मिश्रा, संजय दत्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version