मंदिर को लगभग दो करोड़ की आमदनी
देवघर: श्रावणी मेला 2016 में कांवरियों की भीड़ में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पिछले 20 दिन का आंकड़ा देखें तो बाबाधाम आने वाले कांवरियों की संख्या 20 लाख पार कर गयी है. वहीं बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आमदनी में भी इजाफा हुआ है. पिछले 21 दिनों में बाबा मंदिर की शीघ्र दर्शनम और दान से […]
देवघर: श्रावणी मेला 2016 में कांवरियों की भीड़ में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. पिछले 20 दिन का आंकड़ा देखें तो बाबाधाम आने वाले कांवरियों की संख्या 20 लाख पार कर गयी है. वहीं बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आमदनी में भी इजाफा हुआ है. पिछले 21 दिनों में बाबा मंदिर की शीघ्र दर्शनम और दान से आय लगभग दो करोड़ पहुंच गयी है.
उक्त जानकारी श्रावणी मेले के तीसरे प्रेस कांफ्रेंस में डीसी अरवा राजकमल ने दी. इस अवसर पर एसपी ए विजयालक्ष्मी और डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा भी मौजूद थे. आर मित्रा हाई स्कूल प्रांगण स्थित मीडिया सेंटर में उन्होंने पत्रकारों से कहा इस बार अच्छी व्यवस्था का प्रचार प्रसार का नतीजा है कि कांवरिये अधिक संख्या में आ रहे हैं. डीसी ने दावा किया कि एक्सेस कार्ड के जरिए 19.99 लाख और बाह्य अरघा में बिना कार्ड के तकरीबन पांच लाख भक्तों ने जलार्पण किया है. इस तरह कुल संख्या अब तक 25 लाख तक पहुंच गयी है. डीसी ने कहा कि चौथी सोमवारी को और अधिक भीड़ आने का अनुमान है. 15 अगस्त भी है. इसलिए जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दुरुस्त करते हुए बेहतर इंतजाम रहेगा.
वीआइपी दर्शन बंद होने पर भी मंदिर की आय बढ़ी
डीसी ने कहा कि इस बार रविवार व सोमवार दोनों ही दिन शीघ्र दर्शनम बंद रहता है. वीआइपी दर्शन भी पूरी तरह बंद है. फिर भी आय बढ़ी है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 21 दिन में बाबा मंदिर की आय एक करोड़ 91 लाख 90 हजार 338 हो गयी है. जो पिछले साल 1.82 करोड़ थी. इस बार शीघ्र दर्शनम में अब तक 32216 भक्तों ने जलार्पण किया है.
सेल्स टैक्स की वसूली बेहतर
उन्होंने जानकारी दी कि इस बार सेल्स टैक्स वसूली का परफारमेंस बेहतर रहा है. अब तक 7.10 करोड़ की वसूली हो चुकी है. पिछली बार यह वसूली 6.35 करोड़ थी. जबकि खोवा, धाबा, बंद्दी, पेड़ा व बरतन दुकानों से वसूली 2.25 लाख है.
बिजली विभाग की आय 25.97 लाख
डीसी ने कहा कि बिजली विभाग की 20 दिनों में आय 25.97 लाख पार कर गयी है. कुल 1092 आवेदन कनेक्शन के लिए आया. जिससे उक्त राशि की वसूली हुई है. जबकि पिछले साल यह आय 22.75 लाख थी.
वाहन जुर्माना वसूली में कमी
पुलिस विभाग ने 21 दिनों में वाहनों से जुर्माना के रूप में 1.76 लाख रुपये की वसूली किया है. जबकि पिछले साल जुर्माना से वसूली 2.64 लाख थी. इस तरह इस बार कांवरियों की संख्या तो बढ़ी, वाहनों से आने वाले भक्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन जुर्माना की राशि में कमी आयी है.
बाजार समिति की आय का लेखा जोखा नहीं
श्रावणी मेले का तीन प्रेस कांफ्रेंस हो चुका है. लेकिन बाजार समिति ने अभी तक अपनी आय का आंकड़ा नहीं दिया है. बाजार समिति को पिछले वर्ष 14.14 लाख अद्यतन प्रगामी शुल्क से आय हुई थी. इसके अधीन कुल लाइसेंसधारियों की संख्या 330 है. लेकिन इस बार कितनी आय हुई है, समिति ने कोई आंकड़ी सार्वजनिक नहीं किया है.