छात्रों में सेवा भावना का संचार करें : स्वामी त्यागरूपानंद

देवघर/मोहनपुर: देवघर-बासुकिनाथ मुख्य पथ पर चौपा मोड़ स्थित जैप पांच गेट के समीप एक यात्री बस (जेएस 15 एम 5400) में पीछे से आ रही सफारी वाहन (बीआर 05पी 4077) ने टक्कर मार दी. इस घटना में सफारी में सवार पांच कांवरिया घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जैप पांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 8:44 AM
देवघर/मोहनपुर: देवघर-बासुकिनाथ मुख्य पथ पर चौपा मोड़ स्थित जैप पांच गेट के समीप एक यात्री बस (जेएस 15 एम 5400) में पीछे से आ रही सफारी वाहन (बीआर 05पी 4077) ने टक्कर मार दी.

इस घटना में सफारी में सवार पांच कांवरिया घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जैप पांच के एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. घायल कांवरियों में बिहार अंतर्गत मोतिहारी जिले के सिकटिया गांव निवासी देशबंधु सिंह सहित जयप्रकाश ठाकुर, हरि सिंह, मिथिलेश गिरि व विवेक सिंह शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मोहनपुर पुलिस पहुंची तथा दोनों वाहनों को बीच सड़क स हटवाया. जानकारी के अनुसार, बस आगे-आगे जा रही थी.

इस दौरान ब्रेकर में बस ने अचानक गति धीमी की. इसी क्रम में पीछे से आ रही सफारी वाहन ने बस में टक्कर मार दी. सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कांवरियों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.

Next Article

Exit mobile version