profilePicture

गैस सिलिंडर से निकल रहा पानी !

मधुपुर: मधुपुर के रसोई गैस उपभोक्ताओं ने इंडेन कंपनी के गैस सिलिंडर में पानी भरे होने की शिकायत गैस एजेंसी से कही है. इससे रसोई गैस की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिलिंडर में गैस की जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 9:58 AM

मधुपुर: मधुपुर के रसोई गैस उपभोक्ताओं ने इंडेन कंपनी के गैस सिलिंडर में पानी भरे होने की शिकायत गैस एजेंसी से कही है. इससे रसोई गैस की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से सिलिंडर में गैस की जगह पानी निकल रहा है. उचित मूल्य देने के बाद भी गैस की जगह पानी खरीद रहे हैं. हालांकि रसोई गैस से भरा सिलिंडर उपभोक्ताओं को एजेंसी द्वारा सील बंद मुहैया कराया जा रहा है.

ट्रक चालक व गैस माफियाओं की मिलीभगत तो नहीं !
सिलिंडर से भरे वाहन जैसे ही एजेंसी तक पहुंचते हैं, वहां से हाथों-हाथ या फिर होम डिलिवरी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक सिलिंडर उपलब्ध करायी जा रही है. लेकिन सिलिंडर में गैस की जगह पानी भरकर कौन सप्लाई कर रहा है. इसकी जानकारी न तो एजेंसी के संचलकों को है और न उपभोक्ताओं को. कई बार इसकी शिकायत भुक्तभोगी उपभोक्ताओं ने एजेंसी के कार्यालयों में की है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा सकी है. सूत्रों का कहना है कि सिलिंडर से लदे वाहन को उनके गणतव्य तक पहुंचने से पूर्व रास्ते में गैस को खाली कर पानी भरे जाने का खेल किया जा रहा है. इसमें ट्रक चालक व गैस माफियाओं की मिलीभगत हो सकती है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इंडेन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर में पानी भरा होना चिंतनीय है. ऐसा प्रतीत होता है कि गैस से भरे वाहन डिलिवरी होने के क्रम में कहीं कोई गड़बड़ी की संभावना है. इसमें ट्रक चालक की संलिप्तता भी हो सकती है. जांच के बाद ही इसका पर्दाफाश हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version