सभी कार्यालयों में कामकाज ठप

देवघर: अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताल से सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप सा हो गया. सर्वाधिक प्रभाव प्रखंड व अंचल कार्यालय में पड़ रहा है. हड़ताल से किसी का भविष्य दावं पर लगा है तो किसी की नौकरी बाधित हो रही है. प्रमाण पत्रों के अड़चन में असाध्य रोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 10:01 AM

देवघर: अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. हड़ताल से सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप सा हो गया. सर्वाधिक प्रभाव प्रखंड व अंचल कार्यालय में पड़ रहा है.

हड़ताल से किसी का भविष्य दावं पर लगा है तो किसी की नौकरी बाधित हो रही है. प्रमाण पत्रों के अड़चन में असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों का इलाज संबंधित कागजात समय पर नहीं बन पा रहा है. अनुमंडल कार्यालय में छात्र प्रमाण पत्रों के लिए घूम रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में नाजिर के हड़ताल से मजदूरों का भुगतान तक अटक रहा है. हड़ताल से आवश्यक कामकाज ठप हो गया है. इधर कर्मचारियों का हड़ताल भी तेज होता जा रहा है.

सरकारी फाइलें अटक गयी है
समाहरणालय में स्थापना व नजारत शाखा के कर्मियों की हड़ताल पर जाने से सरकारी फाइलें अटक रही है. विभिन्न सरकारी विभाग व प्रखंड कार्यालय तक समय पर चिठ्ठी नहीं पहुंच पा रही है. इससे विभागीय कार्य फंसता जा रहा है. जन शिकायत संबंधित आवेदन भी उपायुक्त तक नहीं पहुंच पा रहा है. इधर मंगलवार को अनुसचिवीय कर्मचारियों ने कचहरी परिसर में धरना जारी रखा.

Next Article

Exit mobile version