सिदो-कान्हू मेला में उमड़ी भीड़

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के जमुनियां गांव में दो दिवसीय सिदो-कान्हू मेला का समापन हो गया. दो दिनों से शहीदों के प्रतिमा के समक्ष इस मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी. मेले आदिवासी संस्कृति की झलक दिखी. आदिवासी महिलाओं ने परंपरागत नृत्य कर मेले की रौनक बढ़ायी. जबकि रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 10:01 AM

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के जमुनियां गांव में दो दिवसीय सिदो-कान्हू मेला का समापन हो गया. दो दिनों से शहीदों के प्रतिमा के समक्ष इस मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी. मेले आदिवासी संस्कृति की झलक दिखी.

आदिवासी महिलाओं ने परंपरागत नृत्य कर मेले की रौनक बढ़ायी. जबकि रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने आनंद उठाया. जमुनियां में 1982 से मेला के व्यवस्थापक बाबूराम सोरेन द्वारा मेला आयोजित होता रहा है. मेले में खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई. इससे पहले सोमवार को मेले का उदघाटन पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने किया था.

बाबूराम सोरेन ने बताया कि शहीद की याद में इस मेले के जरिये लोगों ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जल, जंगल व जमीन को बचाने का संकल्प लिया. इस मेले का शुभारंभ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व पूर्व सांसद सूरज मंडल द्वारा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version