फिजिशियन सैंपल की ब्लैक मार्केटिंग
देवघर: इन दिनों देवघर जिले में फिजिसियन सैंपल की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है. बिहार, पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कई प्रांतों से विभिन्न अंग्रेजी दवा कंपनियों का फिजिसियन सैंपल लाकर यहां खपाया जा रहा है. इसकी गुप्त सूचना पाकर डीआइ कुमार रजनीश सिंह ने न्यू सारवां रोड मोड़ पर छापेमारी की. इस दौरान दो […]
देवघर: इन दिनों देवघर जिले में फिजिसियन सैंपल की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है. बिहार, पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के कई प्रांतों से विभिन्न अंग्रेजी दवा कंपनियों का फिजिसियन सैंपल लाकर यहां खपाया जा रहा है. इसकी गुप्त सूचना पाकर डीआइ कुमार रजनीश सिंह ने न्यू सारवां रोड मोड़ पर छापेमारी की. इस दौरान दो काटरून फिजिशियन सैंपल बरामद किया.
हालांकि छापेमारी टीम को चकमा देकर सैंपल ले जाने वाले व्यक्ति फरार हो गया. बाद में छापेमारी टीम ने जब्त सैंपल की सूची तैयार कर नगर थाने के हवाले कर दिया. वहीं इस संबंध में एक लिखित प्रतिवेदन उन्होंने स्थानीय अजय कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ थाने में दी है. अजय के विरुद्ध डीआइ श्री सिंह ने विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.
जब्त सैंपल में एक अंग्रेजी दवा कंपनी की कुल 18 प्रकार की दवाइयां हैं. थाने को दिये प्रतिवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि गुप्त सूचना पर उन्होंने छापेमारी की, जहां अजय कुमार दो काटरून दवा के साथ वहां पहले से खड़े थे. दवा की कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके. पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि उक्त दवाइयां वे आसनसोल से ला रहे हैं. डीआइ के अनुसार उक्त सारी दवाइयां यहां के बाजार में खपाया जाता है. इधर सूचना मिल रही है कि बाजार में बाहर से सैंपल लाकर अवैध मार्केटिंग किया जा रहा है. मौके पर परीक्ष्यमान डीआइ कुंजबिहारी व अमित कुमार भी साथ में थे.