मंदिर में दोपहर बाद पेयजल संकट

देवघर: बाबा मंदिर में दोपहर बाद श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. जलार्पण करने आये भक्त प्रतिदिन पानी खरीद कर पीने को विवश हैं. इन दिनों मंदिर के आसपास हर दिन हजारों रुपये का पानी बिक रहा है. वहीं मंदिर के वीआइपी गेट पर स्थित पाठक धर्मशाला कैंपस में स्वयं सेवी संस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

देवघर: बाबा मंदिर में दोपहर बाद श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. जलार्पण करने आये भक्त प्रतिदिन पानी खरीद कर पीने को विवश हैं. इन दिनों मंदिर के आसपास हर दिन हजारों रुपये का पानी बिक रहा है. वहीं मंदिर के वीआइपी गेट पर स्थित पाठक धर्मशाला कैंपस में स्वयं सेवी संस्था कुम्हारटोली सेवा समिति द्वारा संचालित सुलभ शौचालय में पानी नहीं होने की वजह से पिछले चार दिनों से यह बंद है. जिससे मंदिर आनेवाले महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि शौचालय को मंदिर प्रबंधन पानी मुहैया कराती है.

शिवगंगा के समीप बोरिंग फेल
बाबा मंदिर में पानी आपूर्ति की जानेवाली शिवगंगा के समीप बोरिंग फेल हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार हर एक घंटे में करीब दो से तीन सौ लीटर पानी निकल रहा है. वहीं जलसार बोरिंग व कुएं की स्थिति भी ठीक नहीं है. मोटर चलानेवाले मंदिर कर्मी राम सिंह लगातार गायब रहते हैं, जिससे कई बार मोटर पंप जल चुका है. वर्तमान समय में कुएं व बोरिंग में लगे मोटर जल जाने की वजह से पानी की आपूर्ति बंद है. वहीं मान सरोवर स्थित बोरिंग भी फेल हो चुका है. नेहरू पार्क स्थित बोरिंग से मंदिर में पानी आना बंद हो गया है.

45 हजार लीटर पानी की खपत त्न बाबा मंदिर में प्रति दिन सफाई से लेकर भक्तों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए करीब 45 हजार लीटर पानी प्रति दिन खपत होता है. वहीं विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले में तीन गुणा पानी की मांग बढ़ जाती है. बावजूद मंदिर प्रबंधन पानी व्यवस्था करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

Next Article

Exit mobile version