पॉलिथीन में खाना यानी मौत

देवघर: पॉलिथीन में खाद्य सामग्री रखना ऐसा है, जैसे आप जहर सुरक्षित रख रहे हों. फूड प्वाइजनिंग व पेट संबंधी बीमारियों का बड़ा कारण पॉलिथीन हो सकता है. पॉलिथीन मोनोमर (सरल अणुओं) को तोड़ कर बनता है. एल्कीन व इथेन के बहुलक (पॉली-इथलीन) लगातार काफी मात्र में जहरीली गैसें उत्सजिर्त करते हैं, जो खाद्य सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

देवघर: पॉलिथीन में खाद्य सामग्री रखना ऐसा है, जैसे आप जहर सुरक्षित रख रहे हों. फूड प्वाइजनिंग व पेट संबंधी बीमारियों का बड़ा कारण पॉलिथीन हो सकता है.

पॉलिथीन मोनोमर (सरल अणुओं) को तोड़ कर बनता है. एल्कीन व इथेन के बहुलक (पॉली-इथलीन) लगातार काफी मात्र में जहरीली गैसें उत्सजिर्त करते हैं, जो खाद्य सामग्री को विषाक्त बना देती हैं.

दुनिया में फूड प्वाइजनिंग के 70% मामले पॉलिथीन में बंद खाद्य सामग्रियों के सेवन से होते हैं. काला व गुलाबी पॉलिथीन दोगुणा घातक है. इससे विषैली गैसें ज्यादा निकलती हैं.

Next Article

Exit mobile version