अब ऑनलाइन बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

देवघर : देवघर में टू व्हीलर सहित निजी व कॉमर्शियल थ्री व फोर व्हीलर वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनेगा. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 16 अथवा 17 अगस्त तक सॉफ्टवेयर ‘सारथी-4’ अपलोड किया जायेगा. सरकार ने राेजमाडा कंपनी के साथ एमओयू किया है. देवघर में सॉफ्टवेयर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:32 AM
देवघर : देवघर में टू व्हीलर सहित निजी व कॉमर्शियल थ्री व फोर व्हीलर वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनेगा. ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 16 अथवा 17 अगस्त तक सॉफ्टवेयर ‘सारथी-4’ अपलोड किया जायेगा. सरकार ने राेजमाडा कंपनी के साथ एमओयू किया है. देवघर में सॉफ्टवेयर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद साइन टेस्टिंग भी आवेदकों से ऑनलाइन ही कराया जायेगा. साइन टेस्टिंग के बाद 15 दिनों के अंदर लर्निंग लाइसेंस जारी किया जायेगा. छह माह के अंदर प्रपत्र-4 भर कर परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. टू व्हीलर लर्निंग लाइसेंस के लिए निर्धारित शुल्क 130 रुपये तथा टू व्हीलर सहित फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए 260 रुपये जमा करना होगा.
टू व्हीलर फाइनल लाइसेंस के लिए निर्धारित शुल्क 500 रुपये व टू-व्हीलर एवं फोर व्हीलर फाइनल लाइसेंस के लिए 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा. स्मार्ट कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क अलग से चुकाना होगा. प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर अबतक कोई अंतिम रूप से विचार नहीं किया गया है. विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आवश्यक कागजात भी संलग्न करना अनिवार्य
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र के अलावा ब्लड ग्रुप का सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाण पत्र सहित फोटोग्राफ भी संलग्न करना होगा. निर्धारित प्रमाण पत्र के बगैर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version