सावन 23 जुलाई से, दो माह में कैसे चालू होगा पुल ?
देवघर: श्रणवी मेला 23 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन बाबा नगरी का लाइफ-लाइन डढ़वा नदी का काम 50 फीसदी से भी अधिक अधूरा है. पथ निर्माण विभाग के लिए श्रवणी मेला से पहले डढ़वा पुल चालू करना चुनौती है. पुल का निर्माण कार्य जिस धीमी गति से चल रहा है, विभाग के लिए मुसीबत खड़ी […]
देवघर: श्रणवी मेला 23 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन बाबा नगरी का लाइफ-लाइन डढ़वा नदी का काम 50 फीसदी से भी अधिक अधूरा है.
पथ निर्माण विभाग के लिए श्रवणी मेला से पहले डढ़वा पुल चालू करना चुनौती है. पुल का निर्माण कार्य जिस धीमी गति से चल रहा है, विभाग के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
डढ़वा पुल को श्रवणी मेला से पहले चालू करने के लिए राज्यपाल के मुख्य सलाहकार से लेकर पीडब्ल्युडी के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा समेत कई अधिकारियों ने अल्टीमेटम दिया है. बावजूद कार्य में तेजी नहीं है. पुल में अब तक चार पाया ही तैयार हुआ है, इस पर अभी ढलाई होना बाकी है.