19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू मारकर छात्र को किया जख्मी, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर: कुंडा थानांतर्गत दुर्गापुर के समीप स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई चाकूबाजी कांड में विलियम्स टाउन निवासी गौरव कुमार तिवारी के सीने में गंभीर जख्म हो गया. उसके दोस्त अभिषेक ने स्थानीय लोगों की मदद से गौरव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया […]

देवघर: कुंडा थानांतर्गत दुर्गापुर के समीप स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई चाकूबाजी कांड में विलियम्स टाउन निवासी गौरव कुमार तिवारी के सीने में गंभीर जख्म हो गया. उसके दोस्त अभिषेक ने स्थानीय लोगों की मदद से गौरव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. फिलहाल परिजन गौरव को लेकर दुर्गापुर गये हैं. वहां प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर गौरव के पिता अवधेश कुमार तिवारी के बयान पर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में बंपास टाउन निवासी आशुतोष सिंह सहित अमित मोदी, गोलू, नीरज जायसवाल व जलसार रोड निवासी सागर को नामजद आरोपित बनाया गया है.

प्राथमिकी में जिक्र है कि दोस्त अभिषेक के साथ गौरव स्वतंत्रता दिवस के दिन बाइक से घूम रहा था. इसी क्रम में दोनों संत फ्रांसिस स्कूल से रेड रोज व स्टेडियम गया. इसके बाद डीएवी स्कूल सातर गया. वहां से वापस लौटने के दौरान दोपहर करीब 12 बजे दुर्गापुर गांव के समीप आरोपितों ने घेर कर मारपीट की. इसी दौरान आशुतोष ने गौरव की छाती पर चाकू से प्रहार कर दिया. अभिषेक को भी हल्की चोट आयी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कुंडा थाना की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें