Advertisement
भादो मेला शुरू, स्पर्श पूजा कर रहे भक्त
देवघर: भादो मेला का पहले दिन 15214 कांवरियों ने स्पर्श पूजा किया. इसमें से नि:शुल्क प्रवेश कार्ड प्राप्त कर जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 14,970 व शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 244 है. अरघा सिस्टम हटने के बाद स्पर्श पूजा कर कांवरिये काफी प्रसन्न हो रहे हैं. बाबाधाम में […]
देवघर: भादो मेला का पहले दिन 15214 कांवरियों ने स्पर्श पूजा किया. इसमें से नि:शुल्क प्रवेश कार्ड प्राप्त कर जलार्पण करने वाले कांवरियों की संख्या 14,970 व शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 244 है. अरघा सिस्टम हटने के बाद स्पर्श पूजा कर कांवरिये काफी प्रसन्न हो रहे हैं.
बाबाधाम में कांवरियों की कतार जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक पहुंच गयी थी. भादो मेले के पहले दिन 5:07 बजे मंदिर में जलार्पण शुरू हुआ. श्रावणी मेला की हीं तरह कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं कांवरियों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं भादो मेले के लिए भी प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रावणी मेला के लिए बाहर से आये जवान वापस चले जायेंगे, इसलिए भादो मेला की कमान देवघर जिला के सुरक्षाकर्मी ही संभालेंगे. वैसे दो हजार बल की मांग की गयी है. भादो मेला व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी व वरीय पदाधिकारी कर रहे हैं.
दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
शुक्रवार से मंदिर परिसर एवं रूटलाइनिंग में विभिन्न स्थलों पर भादो मेला की अवधि तक विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. भादो मेला में विधि व्यवस्था के लिए संपूर्ण प्रभारी अनिलसन लकड़ा- सचिव, एसपीयाडा व दीपक कुमार पांडेय-एसडीपीओ देवघर होंगे. जो प्रतिदिन व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देंगे. साथ हीं सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे. वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर भ्रमणशील रहकर आगे एवं पीछे के दंडाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.
चार सूचना केंद्र संचालित रहेंगे
इसके अतिरिक्त श्रावणी मेला में कुल 29 सूचना केंद्र संचालित था जिनमें से 25 सूचना केंद्र को हटा लिया गया है. भादो मेला में कुल 4 सूचना-सह-सहायता केन्द्र कार्यरत रहेंगे. ये सूचना केंद्र जलसार (मत्सय विभाग), नेहरू पार्क (पंडाल के भीतर), नेहरू पार्क प्रवेश द्वार एवं शिवगंगा गोल घर में संचालित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement