कुएं से विवाहिता का शव बरामद
मधुपुर: थाना क्षेत्र के गुनियासोल में दहेज के लिए विवाहिता ललिता देवी (25) की हत्या कर शव कुआं में फेंक देने का मामला सामने आया है. कुशाहा निवासी मृतका के पिता बद्री दास ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी गुनियासोल के रमेश दास के साथ 12 वर्ष पूर्व की थी. दंपति से दो […]
मधुपुर: थाना क्षेत्र के गुनियासोल में दहेज के लिए विवाहिता ललिता देवी (25) की हत्या कर शव कुआं में फेंक देने का मामला सामने आया है. कुशाहा निवासी मृतका के पिता बद्री दास ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी गुनियासोल के रमेश दास के साथ 12 वर्ष पूर्व की थी. दंपति से दो बच्चे भी हैं.
इधर एक साल से दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल, 30 हजार नगदी व एक गाय की मांग के लिए ससुराल वाले उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे. तरह-तरह से उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था.
शुक्रवार को उसके दामाद ने फोन कर बताया कि ललिता घर से लापता है. इसके बाद वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो खोजबीन में पता चला कि गांव के ही कुआं में उसकी पुत्री की लाश है. उसने बताया कि पूरी उम्मीद है कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया है. मामले में पति समेत चार को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने पति रमेश दास को गिरफ्तार कर लिया है. इधर रमेश का कहना है कि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा था. जिस कारण एक दिन तेल, मसाला वाला सब्जी खाने नहीं दिया गया. जिसके कारण विवाद हुआ और बिना बताये घर से निकल गयी.