भादो में भी अवैध स्टैंड पर लगाम नहीं

देवघर: श्रावणी मेला में पूरे महीने भर मंदिर मोड़ के समीप से देवघर-दुमका मुख्य मार्ग झौसागढ़ी तक सड़क पर ही बसों की अवैध पार्किंग लगती रही. इससे पूरा सड़क अस्थायी स्टैंड में बदल गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी व पदाधिकारी भी इसमें कुछ नहीं कर सके. अब भादो महीने में भी उक्त सड़क पर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 9:06 AM
देवघर: श्रावणी मेला में पूरे महीने भर मंदिर मोड़ के समीप से देवघर-दुमका मुख्य मार्ग झौसागढ़ी तक सड़क पर ही बसों की अवैध पार्किंग लगती रही. इससे पूरा सड़क अस्थायी स्टैंड में बदल गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी व पदाधिकारी भी इसमें कुछ नहीं कर सके. अब भादो महीने में भी उक्त सड़क पर से बसों की अवैध पार्किंग बंद होगी या नहीं, यह समझ से परे है. उक्त स्थल पर पुलिस की ड्यूटी भी रहती है, फिर भी यह नहीं रुक पा रहा है.
मुख्य सड़क पूरा अवैध स्टैंड में तब्दील है, इससे उक्त मार्ग पर हर वक्त जाम सी स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा दुखी साह लेन से लक्ष्मीपुर चौक तक तथा हरिबाड़ी मुहल्ले में अवैध रूप से यात्री बसों को लगाया जा रहा है. डर के मारे आम लोग या स्थानीय लोग भी इन बस वालों के खिलाफ कहीं मुंह नहीं खोल पाते हैं. ऐसा लगता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही उक्त अवैध स्टैंड संचालित हो रहा है. इस तरह से लचर यातायात से स्थानीय लोग सहित कांवरिया श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है.

बावजूद पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उधर, पुलिस इस पर रोक लगाने के लिए कोई सख्ती नहीं बरत रही है. पुलिस के पास सारे हथकंडे हैं, देवघर यातायात जिला है. पुलिस को फाइन वसूली का अधिकार है. तीन बार फाइन काटे जाने के बाद भी बस वालों का यह रवैया रहे तो पुलिस संबंधित दोषी बस वालों के खिलाफ यातायात नियम के आलोक में प्राथमिकी भी दर्ज करा सकती है. बावजूद पुलिस की चुप्पी समझ से परे है.

क्या कहते हैं यातायात प्रभारी
फाइन काट रहे हैं. दिन में भी पुलिस उधर ही थी. अभी भी उधर ही यातायात पुलिस की टीम घूम रही है. तीन बार जिससे फाइन वसूली की गयी. बावजूद नो इंट्री में वैसे बस वाले अवैध पार्किंग कर रहे हैं तो उन्हें चिह्नित कर प्राथमिकी करायी जायेगी. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर अभियान चलाया जायेगा.
-रविकांत भूषण, यातायात प्रभारी सह सीसीआर डीएसपी देवघर

Next Article

Exit mobile version