कांवरिया समेत तीन लोगों की बाइक की चोरी
देवघर: नगर थाना क्षेत्र से चोरों द्वारा 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में एक कांवरिया सहित तीन लोगों की बाइक उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सभी ने शिकायत नगर थाने में दी है. पहली घटना में चोरों ने शिवगंगा लेन निवासी अजय कुमार झा की पेशन बाइक (जेएच 15 जी […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र से चोरों द्वारा 24 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में एक कांवरिया सहित तीन लोगों की बाइक उड़ाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सभी ने शिकायत नगर थाने में दी है. पहली घटना में चोरों ने शिवगंगा लेन निवासी अजय कुमार झा की पेशन बाइक (जेएच 15 जी 0889) की चोरी की है.
अजय ने रात में घर के खुले आंगन में बाइक खड़ी की थी. सुबह उठे तो गाड़ी गायब पाया. दूसरी घटना में चोरों ने शिक्षासभा चौक पर स्थित बिजली पोल के समीप खड़ी बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के बलिया फतेहपुर निवासी कांवरिया सागर तांती की डिस्कवर बाइक (बीआर 09 एन 7195) की चोरी कर ली.
वहीं तीसरी घटना में देवघर कॉलेज गेट जटाही मोड़ के समीप से चोरों ने तिवारी चौक मुहल्ला निवासी अनुज कुमार की अपाची बाइक (जेएच 15 सी 6310) की चोरी कर ली है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.