छात्रों को किया गया सम्मानित

मधुपुर : शहर के कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को भारतीय अध्यात्म परिषद श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के द्वारा समारोह आयोजित कर माध्यमिक, इंटर व स्नात्तक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बलदेव पांडेय ने कहा कि श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 8:32 AM

मधुपुर : शहर के कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में रविवार को भारतीय अध्यात्म परिषद श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के द्वारा समारोह आयोजित कर माध्यमिक, इंटर व स्नात्तक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बलदेव पांडेय ने कहा कि श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज का संगठन को मजबूत करने के लिए समाज के लोगों को एकजुट करने की जरूरत है. कहा कि समय का बेगवान रथ अप्रतिहत गति से निरंतर बढ़ता चल रहा है. समाज का परिवेश क्षण प्रतिक्षण परिवर्तित हो रहा है.

उन्होंने कहा कि समाजिक चेतना विखेरती नजर आ रही है. प्राचीन गौरव में इतिहास का स्मरण करते हुए हमें वर्तमान को संवारने का सतत प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दिग्भ्रमित हुए है. कहा कि जरूरत है बिनाशकारी कुप्रथाओं से दूर होने की. तभी संगठन व समाज मजबूत हो सकता है. मौके पर ललन पांडेय, संजीव पांडेय, निरंजन पांडेय, आत्मानंद, शंभु पांडेय, जर्नाद्वन पांडेय, जन्मजय पांडेय, विजय पांडेय, विरंची पांडेय, आदित्य पांडेय, शारदा पांडेय, सुमन लाल शास्त्री, राम प्रसाद पांडेय, रामचंद्र पांडेय, नंदकिशोर पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version