सरकार सजल चक्रवर्ती व अरुण सिंह का तबादला वापस लें, वरना आंदोलन

देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रमुख प्रो देवेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्थानांतरण उद्योग से प्रभावित हो रहे विकास योजनाओं के बारे में बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. जिला प्रमुख ने कहा कि झारखंड सरकार का अधिकांश विभाग मंत्रियों व सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 9:15 AM

देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रमुख प्रो देवेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. झारखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्थानांतरण उद्योग से प्रभावित हो रहे विकास योजनाओं के बारे में बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी.

जिला प्रमुख ने कहा कि झारखंड सरकार का अधिकांश विभाग मंत्रियों व सरकार के स्वार्थ की बलि चढ़ रहा है.

देवघर के स्थानीय विधायक वर्तमान में पर्यटन एवं नगर विकास मंत्री है. विभाग द्वारा झारखंड के कई जिले मे विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया. लेकिन योजना कार्यो को मूर्त रूप देने के पहले ही विभाग के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. स्थानांतरण के खेल में विकास कार्य सीधे तौर पर प्रभावित हो रहा है.

इसलिए विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि पर्यटन व नगर विकास सचिव सजल चक्रवर्ती, सचिव अरुण सिंह को अविलंब विभाग में लौटाया जाये. वरना विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी. बैठक में नगर मंत्री सौरभ सुमन, सुप्रकाश कुमार, उपेंद्र कुमार, उत्तम शाही, सौरभ पाठक, सूरज झा, बैद्यनाथ सिन्हा, बबलू राउत, आकाश भारती, विनोद कुमार, सुजय कुमार, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version