घर पर गिरा पीपल का पेड़, बाल-बाल बचे लोग
जसीडीह . नगर निगम क्षेत्र के रोहिणी स्थित पथलचपटी गांव में बारिश के दौरान पीपल का पेड़ एक घर पर गिर गया. इस घटना में घरवाले बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, बारिश व तेज हवा चलने के कारण सोमवार की सुबह गांव के टेंटू रमानी के घर पर अचानक काफी पुराना पीपल का पेड़ […]
जसीडीह . नगर निगम क्षेत्र के रोहिणी स्थित पथलचपटी गांव में बारिश के दौरान पीपल का पेड़ एक घर पर गिर गया. इस घटना में घरवाले बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, बारिश व तेज हवा चलने के कारण सोमवार की सुबह गांव के टेंटू रमानी के घर पर अचानक काफी पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. इस घटना में घर वाले बाल-बाल बच गये.
पेड़ घर के बीचोबीच गिरने से घर का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. टेंटू रमानी ने बताया कि सुबह अचानक पेड़ के टुटने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद घर से बाहर निकला तो देखा कि पेड़ टुटकर मेरे घर पर गिर रहा था.
हल्ला मचा कर परिजनों को जल्दी से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि घर के पर पेड़ गिरने से घर में रखे बरतन, चावल, आटा समेत घर के अन्य सामान भी नष्ट हो गये. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद को घटना की जानकारी दी गयी है.