बढ़ेगा प्रमाण पत्रों की जांच का दायरा

देवघर: देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद टेट प्रमाण पत्र को जांच के बाद इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित 57 नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र झारखंड अधिविद्य द्वारा सत्यापन किया गया. अबतक 17 नवनियुक्ति शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. टेट प्रमाण पत्र पर फर्जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 1:23 AM
देवघर: देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद टेट प्रमाण पत्र को जांच के बाद इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित 57 नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र झारखंड अधिविद्य द्वारा सत्यापन किया गया. अबतक 17 नवनियुक्ति शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.

टेट प्रमाण पत्र पर फर्जी की मुहर लगने के बाद जांच का दायरा और भी बढ़ाया जायेगा. आखिर नौकरी हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों ने टेट का प्रमाण पत्र कहां से हासिल किया था. फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों का नाम किस प्रकार से औपबंधिक सूची में शामिल किया गया. अंक के साथ छेड़छाड़ करने वाले में कार्यालय कर्मियों से लेकर बाहरी लोग कौन थे.

इन बिंदुओं पर भी जांच की संभावना है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद विभागीय पदाधिकारी भी शेष 542 अभ्यर्थियों के टेट प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उच्चस्तरीय टीम का निर्देश प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं. इधर, विभागीय अधिकारी भी नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन यथाशीघ्र कराने का निर्देश पूर्व में दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version